Home

Tuesday, 1 February 2022

UPSC topper 2020 AIR 1 IAS Shubham Kumar ke बारे में सब कुछ।

 AIR 1 IAS Shubham Kumar 

      शुभम कुमार बिहार के कटिहार शहर के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा बिहार के विद्या विहार आवासीय विद्यालय से पूरी की। वह आईआईटी-बॉम्बे के पूर्व छात्र भी हैं, उन्होंने बी टेक (सिविल इंजीनियरिंग) में स्नातक किया है। सिविल सेवा परीक्षा में शुभम का यह पहला प्रयास नहीं था। वह 2019 में उसी के लिए उपस्थित हुए थे और उन्होंने रैंक 290 प्राप्त की थी। वह यूपीएससी परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले बिहार के तीसरे व्यक्ति हैं।



इस साल शुभम कुमार ने वैकल्पिक विषय के रूप में मानव विज्ञान के साथ यूपीएससी 2020 परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया। शुभम की खबर ने इंटरनेट पर कब्जा कर लिया है और पूरे ट्विटर पर लोग उन्हें बिहार का प्रतिनिधित्व करने के लिए बधाई दे रहे हैं। यहां तक ​​कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उनकी कड़ी मेहनत के लिए उन्हें धन्यवाद देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।

Thanks for reading..... 

No comments:

Post a Comment

Who is who in India 2022|who's who in India 2022|who is who in India2022 pdf

Most important questions of current affairs ( Who is who in India 2022) helpful in all competitive exams.like Bank, Insurance,SSC, Defence a...